रायपुर - बीते 15 दिनों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बन गई है. चुनावी नतीजों के 10 दिनों बाद ही सरकार ने अपनी शपथ ली थी. अब 4 दिनों से बिना मंत्रिमंडल के सरकार चल रही है, इससे विपक्ष में ताजा सवाल उठ रहे हैं. मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलकर मंत्रिमंडल के नामों पर सहमति बनाई है। विष्णु देव सारा ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं और कहा है कि नए और पुराने चेहरों को मिलाकर मंत्री मंडल का गठन होगा।
दिल्ली में विष्णु कैबिनेट का नाम तय हो गया है। रविवार को सीएम विष्णु देव साप, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली गए थे और आज सुबह रायपुर वापस लौट आए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। वे बताए कि मंत्रिमंडल का गठन बहुत जल्द होगा, नए और पुराने चेहरों को मिलाकर मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा।