CG NEWS: कांग्रेस में मची हड़कप.. बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कारण... पढ़िए पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 18, 2023

CG NEWS: कांग्रेस में मची हड़कप.. बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कारण... पढ़िए पूरी खबर

 


रायपुर - रायपुर में हुए इस्तीफों पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने खुदरा ताना दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हलचल मच गई है। मैं मानता हूँ कि कांग्रेस ने सत्ता का इस्तेमाल किया है, सेवा के लिए नहीं। कांग्रेस के नेता परेशान हैं और उन्हें यह दिक्कत हो रही है कि अब सरकार नहीं है तो उनका जीवन कैसे चलेगा।


उन्होंने जाहिर किया कि कांग्रेस के लोगों का मुख्य ध्यान हमेशा पैसे की ओर रहता था, उन्हें सिर्फ पैसा चाहिए था। चाहे वो पैसा किसी भी तरह से आता, कोई फर्क नहीं पड़ता था। सभी नेता ने अपनी जेबें भर ली थी और पार्टी को खाली कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बने ही 15 दिन बाद ही बयानबाजी शुरू कर दी है। मैं यकीन मानता हूँ कि भाजपा की सरकार कांग्रेस से 100 गुना बेहतर काम करेगी।

Pages