संवाददाता कमलकांत चौहान
सारंगढ़- जिले के गोंडा अभ्यारण से लगे गांव बटाऊपाली और मानिकपुर के बीच में गुरुवार रात्रि एक वन प्राणी की कुएं में गिरने से मौत हो गई! प्रभारी रेंजर राजू सिदार ने बताया कि बटाऊपाली बीट और मानिकपुर के गांव के बीच कक्ष क्रमांक 888 आर एफ में खेत में बनाए गए कुएं में गुरुवार की रात अंधेरे होने के कारण एक सांभर कुएं में गिर गया! हादसे में उसकी मौत हो गई ! गस्त के दौरान इसकी जानकारी सुबह मिलने के बाद विभाग ने आगे की कार्रवाई की रात में सांभर कुएं में गिरा था!