संवाददाता:- कमल कांत चौहान
सारंगढ़- सारंगढ़ तहसील में किसानों को स्टांप के लिए कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए तहसील कार्यालय में स्टांप वेंडर अधिकृत करने का प्रावधान है सारंगढ़ तहसील कार्यालय में 12 स्टाफ वेंडर अधिकृत है लेकिन विडंबनाऐसी है! कि तहसील कार्यालय में केवल दो-तीन स्टांप वेंडम ही उपस्थित रहते हैं! बाकियों का अता-पता नहीं रहता उनके स्थान पर धूल खाती और व्यवस्था को चिढ़ती खाली मेज, कुर्सी ही नजर आती है! स्टांप वेंडर अनुपस्थित से उपजे स्टांप के शॉर्टेज की समस्या से किसान परेशान है