कोकियाखार में रंगारंग नाटक प्रतियोगिता का आयोजन.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 01, 2024

कोकियाखार में रंगारंग नाटक प्रतियोगिता का आयोजन..



संवाददाता जगबंधु मिश्रा

पत्थलगांव - दिनांक 30/01/2024 मंगलवार को ग्राम कोकियाखार में रंगारंग नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे तीन नाटक मंडली भाग लिए थे जिस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 35501 रू और द्वितीय पुरस्कार 25501 रू रखा गया था जिसमे सीमाबारी, सागरपाली,कोंडकेल खजरी,भाग लिया और तीनों प्रतियोगी में कोंडकेल खजरी प्रथम स्थान और सागरपाली द्वितीय स्थान, और सीमाबारी को सांत्वना पुरस्कार 11000 ग्यारह हजार रु दिया गया

 उल्लेख है कि नाटक का प्रथम पुरस्कार 35501 पैंतीस हजार पांच सौ एक रू, ग्राम पंचायत कि ओर से दी गई और द्वितीय पुरस्कार 25501 पच्चीस हजार पांच सौ एक रू,समिति द्वारा और सांत्वना पुरस्कार 11000 ग्यारह हजार रु, को भी समिति द्वारा दिया गया जिसमें आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत के सरपंच, पंच,और पंचायत सचिव, उप सरपंच महोदय और जनपद पंचायत सदस्य हमारे छेत्र के बी डी सी उपस्थित थे और कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री पुनसाय, कोषाध्यक्ष श्री अन्नु यादव और मुरलीधर सिंह,प्रताप,नेत्रानंद सिंह,भीष्म प्रसाद,जितेंद्र,यादव,रमेश यादव, पुरंदर यादव,समेत कार्य क्रम समिति के सभी सदस्य कि उपस्थिति में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य के कर कमलों से प्रथम पुरस्कार और जनपद सद्स्य बी डी सी जी के कर कमलों से द्वितीय पुरस्कार और समिति के अध्यक्ष और कार्य कारिणी सदस्यों के कर कमलों से सांत्वना पुरस्कार दिया गया और बीडीसी और सरपंच और समिति अध्यक्ष और ग्राम के गणमान्यों द्वारा आगंतुक नाट्य कला मंच के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कार्य क्रम समापन किए

    

Pages