लोकसभा चुनाव के एफएलसी कार्य हेतु कलेक्ट चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया निरीक्षण - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 01, 2024

लोकसभा चुनाव के एफएलसी कार्य हेतु कलेक्ट चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया निरीक्षण

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़,1 फरवरी 2024/लोकसभा निर्वाचन के पूर्व प्रारंभिक स्तर पर वोटिंग मशीनों की जांच (एफएलसी) कार्य के मद्देनजर कलेक्टर श्री के एल चौहान के नेतृत्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए आरक्षित और विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किए गए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का अवलोकन किया। प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूमों का ताला खोला और बंद किया गया। स्ट्रांग रूम में क्रमबद्ध इन मशीनों का निरीक्षण किया गया। श्री चौहान ने एफएलसी कर्मचारियों के पेयजल विद्युत जनरेटर टेंट आदि के आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियो को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, सीएमओ राजेश पांडेय, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, अविनाश सिदार, मंडी अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Pages