एसडीएम वासु जैन ने नागरिकों को कुष्ठ जागरूकता संदेश का शपथ दिलाया..13 फरवरी तक अभियान : हम सब ने यह ठाना है, कुष्ठ रोग को मिटाना है - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 01, 2024

एसडीएम वासु जैन ने नागरिकों को कुष्ठ जागरूकता संदेश का शपथ दिलाया..13 फरवरी तक अभियान : हम सब ने यह ठाना है, कुष्ठ रोग को मिटाना है


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 फरवरी 2024/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में 13 फरवरी तक आयोजित ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’ की थीम ‘कलंक मिटाएं, गरिमा अपनाएं’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएएस वासु जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सम्मानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्कूल की छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकगण शामिल हुए। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत बरमकेला विकासखंड के कुष्ठ रोग को जिन्होंने पछाड़ा है और जो दवा का सेवन कर रहे है उनको एसडीएम वासु जैन व प्रतिनिधियों द्वारा शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। एसडीएम वासु जैन ने सभी नागरिकों कुष्ठ जागरूकता संदेश शपथ दिलाया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही द्वारा कुष्ठ रोग संबंधित लक्षण, बचाव के उपाय तथा उपचार के संबंध में जानकारी दी गई। स्पर्श कुष्ठ रोग जनजागरूकता अभियान के तहत एसडीएम, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में नारा लिए जनप्रतिनिधियो के साथ रैली निकालकर बरमकेला के सुभाष चौक, अटल चौक, इंदिरा चौक, जनपद चौक होते हुए अपने स्कूल पहुंचे। 



एसडीएम वासु जैन ने कहा कि बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं निवारण दिवस बृहद रूप से मनाया गया है जिसमें कुष्ठ रोग से मुक्त हो गए हैं उनका सम्मान किया गया जो कुष्ठ रोग की नियमित दवा का सेवन कर रहे हैं उनका भी सम्मान किया और उनसे वार्तालाप करते हुए हाल-चाल को भी पूछा, साथ स्कूली छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर संदेश दिया गया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि कुष्ठ रोग एक गंभीर बीमारी है, इसका इलाज संभव है। यह बीमारी छूने से नहीं होती है। मुख्य रूप से यह बीमारी माइक्रोबैक्टीरियम लेप्रै नामक बैक्टीरिया से हवा के जरिए फैलती है। पूरी तरह इसके लक्षण सामने आने में कई बार 4 से 5 साल का समय भी लग जाता है।

रोग की जांच व इलाज सभी सरकारी अस्पतालों, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने आगे बताया कि महात्मा गांधी ने कुष्ठ रोगियों की सेवा कर आमजन को इस कार्य के लिए प्रेरित किया था। महात्मा गांधीजी की यह विचारधारा वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है। नारा दिया गया 

हम सब ने यह ठाना है, कुष्ठ रोग को मिटाना है,

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, बीईओ नरेश चौहान सहित विकासखंड बरमकेला के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Pages