कलेक्टर चौहान सरिया क्षेत्र के दौरे पर रहे..सरिया में आयोजित जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 01, 2024

कलेक्टर चौहान सरिया क्षेत्र के दौरे पर रहे..सरिया में आयोजित जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं


सवांददाता :-कमल कांत चौहान

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान जिले के सरिया क्षेत्र के दौरे पर रहे। सर्वप्रथम कलेक्टर ने सरिया तहसील कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं निराकरण हेतु उन्हें आश्वस्त किया। कलेक्टर ने लोगों को जनदर्शन के आयोजन के संबंध में जानकारी दी, कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टोरेट कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन होता है लेकिन सरिया-बरमकेला क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पृथक से प्रत्येक गुरूवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा एवं सारंगढ़ एसडीएम श्री वासु जैन की उपस्थिति में आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि बरमकेला सरिया क्षेत्र से जिला मुख्यालय सारंगढ़ की दूरी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों के आवागमन का खर्च एवं उनके समय की भी बचत हो सके। आज सरिया में आयोजित इस जनदर्शन में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 8 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसके अलावा कलेक्टर ने सरिया क्षेत्र में खेल मैदान, उद्यान एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भूमि का अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, साथ ही सरिया में नवनिर्मित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् कलेक्टर सरिया के पुजेरीपाली स्थित भारत माता स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन, परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार एवं प्राचार्य नरेश चौहान उपस्थित थे।





Pages