नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान सहित बिहान समूह की महिलाओं ने ली मतदाता शपथ - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 01, 2024

नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान सहित बिहान समूह की महिलाओं ने ली मतदाता शपथ

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1फरवरी 2024/जिले के मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान सहित ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तहसील मुख्यालय सरसीवां के सामुदायिक भवन में मतदाता शपथ ली। सभी समूह की महिलाओं द्वारा अब विभिन्न माध्यमों से गांव और शहरों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में रंगोली, नारा, कार्यक्रम, सम्मान की रूपरेखा तैयार किया गया है।

Pages