पत्थलगाव विधानसभा के कुमेकेला ग्राम पंचायत में युवा मोर्चा पत्थलगाव मण्डल ने नव मतदाता अभियान कार्यक्रम का आयोजन - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 08, 2023

पत्थलगाव विधानसभा के कुमेकेला ग्राम पंचायत में युवा मोर्चा पत्थलगाव मण्डल ने नव मतदाता अभियान कार्यक्रम का आयोजन




 पत्थलगांव -
पत्थलगाव विधानसभा के कुमेकेला ग्राम पंचायत में युवा मोर्चा पत्थलगाव मण्डल ने नव मतदाता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में अत्यधिक महत्वपूर्ण अतिथियों में युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष परम् आदरणीय श्री रवि भगत जी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री राजेश बेहरा जी, जिला के सह प्रभारी दीपक पटनायक जी, श्री महेश राम उरांव जी, जिला युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता जी और जिला कार्यकारणी सदस्य शौरभ शर्मा, पत्थलगांव मण्डल अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष सम्पत भारद्वाज, विजय विष्वास, संजू निकुंज, द्ववे रोशन गुप्ता और नवीन यादव सहित कई सदस्य मौजूद थे।



यह भी पढ़े - ब्रेकिंग कोतबा : जामझोर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौके पर ही मौत...

इस अवसर पर, युवा तरुणाइयों को नव मतदाता बनने के लिए युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री रवि भगत जी द्वारा अभिनंदन पत्र भी सौंपा गया। इस कार्यक्रम में युवा तरुणाइयों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया और इस महत्वपूर्ण पहल में सहयोग प्रदान किया।

Pages