पत्थलगांव - जशपुर जिले के पत्थलगांव से बड़ी ख़बर दिनांक 13.09.2025 को सुखदेव नाग (उम्र 45 वर्ष), निवासी कोडेकेला, घरजियाबथान, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.) ने पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सुखदेव नाग की पहली पत्नी से चार बच्चियाँ हैं। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वह लगभग डेढ़ साल से अपनी दूसरी पत्नी दिलासो बाई के साथ रह रहे हैं। दिलासो बाई गर्भवती थीं, जिन्हें 28.08.2025 को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय अस्पताल पत्थलगांव लाया गया, जहाँ उसी दिन पुत्री का जन्म हुआ।
30.08.2025 को अस्पताल से छुट्टी के समय सुखदेव नाग अपना सामान लेने चट्टानपारा, पत्थलगांव गए हुए थे। लौटने पर उनकी पत्नी ने बताया कि नर्स अनुपमा टोप्पो बच्ची को टीका लगवाने ले गई है और कहा कि बच्ची की तबीयत ज़्यादा खराब है, इलाज के लिए बाहर भेजना पड़ेगा। इसके बाद कुछ कागज़ों पर उनसे दस्तखत भी कराए गए।
वहाँ कोरबा से आए दो लोगों – निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज – ने कहा कि “आपके पास पैसा नहीं है, हम लोग इलाज कराकर कुछ दिन में बच्ची वापस कर देंगे।” सुखदेव नाग और उनकी पत्नी ने भरोसा कर लिया।
काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी बच्ची वापस नहीं मिली। जब सुखदेव नाग ने नर्स अनुपमा टोप्पो से पूछताछ की, तो वह हर बार टालमटोल करने लगी। बाद में पत्थलगांव के ही एक व्यक्ति से जानकारी मिली कि बच्ची को निशिकांत और सुमन वानी मिंज को गोद दे दिया गया है। पता भी बताया गया, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह कोरबा नहीं जा पाए।
सुखदेव नाग को संदेह हुआ कि नर्स अनुपमा टोप्पो ने उनकी नवजात बच्ची को निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज (निवासी बलगी रोड, लाटा, थाना दर्री, जिला कोरबा) को दे दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक दर्ज कर J.J. Act की धारा 80, 81 के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई की। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, आस-पास के गवाहों से पूछताछ की गई, और आरोपियों निशिकांत मिंज व सुमन वानी मिंज से नवजात शिशु के गोद लेने के संबंध में वैध कानूनी दस्तावेज़ मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज़ पेश नहीं कर सके।
पुलिस ने माता-पिता को धोखे में रखकर नवजात बच्ची को अवैध रूप से दूसरे दंपत्ति को देने और दंपत्ति के द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया के नवजात को अपने पास रखने के आरोप में नर्स अनुपमा टोप्पो और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नवजात शिशु को भी बरामद कर चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रखा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव के शासकीय अस्पताल से नर्स ने माता-पिता को धोखे में रखकर नवजात बच्ची को एक दंपत्ति को दे दिया था। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नर्स और दंपत्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है, और बच्ची को बरामद कर चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुरक्षित रखा गया है।
