BREAKING JASHPUR:मतदान कर लौट रहे 2 बाइक सवार की बाइक हुए अनकंट्रोल.. पेड़ से जा टकराई..01 युवक की मौत वहीं दूसरे की हालत गंभीर.. - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 17, 2023

BREAKING JASHPUR:मतदान कर लौट रहे 2 बाइक सवार की बाइक हुए अनकंट्रोल.. पेड़ से जा टकराई..01 युवक की मौत वहीं दूसरे की हालत गंभीर..


जशपुर-  जशपुर में एक बाइक की घटना हुई जिसमें दो युवक बाइक सवार थे। उन्होंने वोट डालने के बाद घर लौट राहे थे, तभी एक युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अभी भी गंभीर हालत में है। घायल युवक को 108 इमरजेंसी वैन से कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Pages