रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा का मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ में 4 जून को होगा..रिटर्निंग अधिकारी रायगढ़ ने जारी किया पत्र - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 18, 2024

रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा का मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ में 4 जून को होगा..रिटर्निंग अधिकारी रायगढ़ ने जारी किया पत्र



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02 रायगढ़ के सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ में 04 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इस आशय का पत्र अनुलग्नक 34 कार्यालय कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रायगढ़ ने जारी किया है। यह पत्र अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना संबंधी तिथि, समय और स्थान के संबंध में सूचना है।

Pages