मंडी जांच टीम ने मूंगफली के अवैध व्यापार पर की कार्यवाही - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जून 14, 2024

मंडी जांच टीम ने मूंगफली के अवैध व्यापार पर की कार्यवाही



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जून 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सारंगढ़ मंडी निरीक्षक श्री रामप्रसाद सिदार, उपनिरीक्षक श्री दिलीप बर्मन, सुश्री प्रीति तिर्की और सुश्री अंजू दिनकर की जांच टीम ने महासमुंद जिले के सागरपाली के व्यापारी श्री जयसिंह द्वारा किए जा रहे 22 क्विंटल मूंगफली का अवैध परिवहन को पकड़ा, जिसे मंडी अधिनियम के तहत अवैध व्यापार पर कार्यवाही की। विगत दिनों के जांच में सागरपाली के ही अन्य व्यापारियों से 12 क्विंटल और 14 क्विंटल का मूंगफली प्राप्त हुआ है।

Pages