अक्टूबर 01, 2024
महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को मदिरा दुकान बंद रहेगा
कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 सितम्बर 2024/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2024 को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के संपूर्ण क्षेत्र को मदिरा शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसके तहत जिले में संचालित समस्त देशी, विदेशी और कंपोजिट मदिरा की फुटकर दुकान के कंपोजिट मदिरा (सीएस-2 घघ), (सीएस-2 ग़ अहाता), (सीएस-2 घघ कंपोजिट अहाता), कंपोजिट मंदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ कंपोजिट) तथा विदेशी मदिरा दुकानों (एफएल-1 ख अहाता), (एफएल-1 घघ) बंद रहेगा और मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित है।
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# सारंगढ़-बिलाईगढ
Share This
About Janta Ki Pukar News
सारंगढ़-बिलाईगढ