BREAKING NEWS: यूरिया की कालाबाज़ारी पर त्वरित कार्रवाई, अंबिकापुर का मामला, पढिए पूरी खबर... - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 20, 2025

BREAKING NEWS: यूरिया की कालाबाज़ारी पर त्वरित कार्रवाई, अंबिकापुर का मामला, पढिए पूरी खबर...



अम्बिकापुर - अम्बिकापुर में किसानों को उचित दाम पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक मिले, इसके लिए शासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में संचालक कृषि राहुल देव के निर्देशन में, संयुक्त संचालक कृषि संभाग सरगुजा यशवंत केराम, कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर और उप संचालक कृषि अंबिकापुर पीतांबर सिंह दीवान के मार्गदर्शन में कृषि विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।


टीम को सूचना मिली थी कि किसानों से यूरिया के दाम ज्यादा वसूले जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही विभाग की टीम ने बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सकालो में छापा मारा। जांच में पाया गया कि समिति किसानों को 600 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया बेच रही थी, जो शासन द्वारा तय की गई अधिकतम कीमत से ज्यादा है।


निरीक्षण के दौरान उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अन्य अनियमितताएं भी सामने आईं। नियमों के अनुसार विभाग ने संस्था को नोटिस जारी कर ,तुरंत उर्वरक विक्रय पर रोक लगाई स्टॉक को जब्त किया और गोदाम को पंचनामा बनाकर सील कर दिया।


इस कार्रवाई के दौरान उर्वरक निरीक्षक सोहन भगत, अजय बड़ा, श्वेता पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दीपक कश्यप, हिमांशु गुप्ता, विनोद पैकरा और सकालो के उपसरपंच भोला चंद्र टेकाम मौजूद रहे।


कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हित में इस तरह की अनियमितताओं पर आगे भी सख्त निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी


Pages