कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका ने शुरू किया रात्रिकालीन कचरा कलेक्शन..सड़क में कचरा फेंकने वालों से होगी जुर्माना की वसूली - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 22, 2025

कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका ने शुरू किया रात्रिकालीन कचरा कलेक्शन..सड़क में कचरा फेंकने वालों से होगी जुर्माना की वसूली



कमल चौहान कि रिपोर्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 सितंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर नगरपालिका परिषद सारंगढ़ की सफाई टीम ने नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी दुकानों से रात्रिकालीन कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू किया है। नगरपालिका की टीम ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे सड़क में कचरा नहीं फेंके। यदि वे कचरा फेंकेंगे तो उनके विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार सेवा पखवाड़ा में नियमित रूप से देश को साफ करने की पहल की है। ऐसे में कोई सड़क जैसे सार्वजनिक स्थानों में कचरा फेंकेंगे तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

Pages