नगरपालिका सारंगढ़ के कार्यों का किया विस्तृत समीक्षा
नगरपालिका का निरीक्षण कर कलेक्टर ने नागरिकों से किया संवाद, पूछा कोई परेशानी तो नहीं
कमल चौहान कि रिपोर्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 सितम्बर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं प्रशासक नगरपालिका सारंगढ़ ने प्रशासक का प्रभार लेते ही नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और वहां राशनकार्ड, आधारकार्ड के हितग्राहियों से चर्चा किया। उन्होंने वहां नगरपालिका आए नागरिकों से पूछा कि, राशनकार्ड और आधार कार्ड बनाने की कोई परेशानी तो नहीं। नागरिकों ने कोई परेशानी नहीं की बात कही।
कलेक्टर ने नगरपालिका के सभी कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर उनको आवंटित दायित्व और कार्यों को जाना और कहा कि निश्चित तौर पर राशनकार्ड, पेंशन साफ-सफाई, पेयजल आदि की सुविधा सभी नागरिकों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया सभी मोहल्ले में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को दशहरा के पहले लाइट सुधार कर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करें।
एक्शन मूड में दिखे कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सख्त लहजे से नगरीय निकाय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आम जनता को मूलभूत सुविधा राशनकार्ड निर्माण, साफ सफाई, पेयजल, रोशनी आदि पूरी ईमानदारी और निष्ठा भाव से अच्छे से अच्छा सुविधा दें। नागरिकों को सम्मान दें उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। किसी के द्वारा लापरवाही की जाएगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेन रोड से कचरा रात में ही उठाएं : कलेक्टर डॉ कन्नौजे
कलेक्टर और प्रशासक नगरपालिका सारंगढ़ ने नगरपालिका में शामिल सभी घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मेन रोड और मेन रोड से लगे ठेलो के कचरो का रात में कचरा गाड़ी चलाकर कचरे को रात में ही उठाने के निर्देश दिए। जल आवर्धन के कार्य को आगामी जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्माण और वसूली कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
प्रशासक डॉ कन्नौजे ने अधोसंरचना, 15वे वित्त, राज्य प्रवर्तित आदि मद से नगरपालिका के विभिन्न निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपत्ति कर की वसूली कार्य का समीक्षा करते हुए वसूली कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शहर के सभी पार्षदों से परिचय प्राप्त कर उनके वार्ड एवं शहर की समस्या के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने शहर के विकास कार्यों को मिलजुल कर सहयोग से आगे बढ़ाने की बात कही। इस बैठक में एसडीएम वर्षा बंसल, सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, सभी पार्षद आदि उपस्थित थे।
