धरती आबा के तहत 42 आदिवासी किसानों को प्रदान किया गया वन अधिकार पत्र - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 14, 2025

धरती आबा के तहत 42 आदिवासी किसानों को प्रदान किया गया वन अधिकार पत्र



कमल चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 सितंबर 2025/सहायक आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग बद्रीश सुखदेवे, पटवारी और वनकर्मी बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भोगडीह के किसानों के खेतों में जाकर रकबा और त्रुटि सुधार कर वन अधिकार पत्र प्रदान करने की कानूनी प्रक्रिया को पूरा किए। यह लाभ मिलने से 42 किसान पीएम किसान सम्मान निधि और धान पंजीयन सहित अन्य लाभ प्राप्त कर पाएंगे। यह धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन अंतर्गत आदिवासी किसानों को सुविधा प्रदान किया जा रहा है।

Pages