जशपुर कलेक्टर ने 17 नवम्बर 2023 को मतदान दल की ड्यूटी में उपस्थित रहने कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी.. - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 28, 2023

जशपुर कलेक्टर ने 17 नवम्बर 2023 को मतदान दल की ड्यूटी में उपस्थित रहने कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी..



जशपुर- 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कुनकुरी और पत्थलगांव में 17 नवम्बर 2023 को मतदान दल की ड्यूटी में 02 प्रधान पाठक, 02 सहायक शिक्षक, और 02 सहायक ग्रेड-03 के कर्मचारी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने तुरंत इनको निलंबित कर दिया। इनको मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को अनुपस्थित रहने का कारण बताने के लिए राजस्व और रिटर्निंग ऑफिसर ने कारण बताने का नोटिस जारी किया है।

Pages