Sex Racket Raigarh : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़..मां-बेटे चला रहे थे सेक्स रैकेट, छापेमारी कर पुलिस टीम ने धर दबोचा... - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 28, 2023

Sex Racket Raigarh : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़..मां-बेटे चला रहे थे सेक्स रैकेट, छापेमारी कर पुलिस टीम ने धर दबोचा...

 


रायगढ़ - रायगढ़ और उसके आसपास की जगहों में देह व्यापार से जुड़ी खबरें बार-बार सामने आती रहती हैं। हाल ही में, खरसिया के ग्राम तेलीकोट में पांच युवतियों और एक व्यक्ति को दबोचा गया था। और अब, पुलिस ने सारंगढ़ में देह व्यापार के गोरख धंधे को खत्म किया है।

सिटी कोतवाली पुलिस को लगातार जानकारी मिल रही थी कि टिमरलगा नातनाला के पास देह व्यापार की गतिविधि चल रही है। इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मामले में कार्रवाई की और मां-बेटे को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, खरसिया क्षेत्र के तेलीकोट गांव में भी पुलिस ने पिछले सोमवार को देह व्यापार के मामले में कार्रवाई की थी और पांच युवतियों और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Pages